Junior doctors of SNMC threatened to hunger strike, know why…?# agranews
आगरालीक्स…एसएन में जूनियर डॉक्टर्स और वार्ड ब्यॉय के बीच विवाद. जूनियर डॉक्टरों ने कहा 5 दिन में नहीं लिया गया एक्शन तो जाएंगे अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर
आरोप—शराब पीकर वार्ड ब्यॉय करता है गाली गलौज
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के रेजिडेंट डॉक्टर्स और वार्ड ब्यॉय के बीच विवाद का मामला सामने आया है. रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन ने एसएन प्राचार्य को लिखे पत्र में जानकारी दी है कि मेडिसिन विभाग में कार्यरत वार्ड ब्यॉय द्वारा जूनियर डॉक्टरों से अभद्रता एवं धमकी दी जाती है. लैटर में बताया गया है कि यह कर्मचारी रात के समय में शराब पीकर जूनियर डॉक्टरों के साथ गाली गलौज करता है तथा डिग्री खत्म करा देने की धमकी के साथ—साथ एससी एसटी ऐक्ट में फंसा कर भविष्य खराब करने की धमकी देता है. आए दिन होने वाली इसकी हरकतों से सभी डॉक्टरों में आक्रोश है.
पहले भी की जा चुकी है ऐसी हरकतें
एसोसिएशन द्वारा बताया गया है कि पहले भी इनके द्वारा ऐसी हरकतें की जाती रही हैं और इसकी इन हरकतों को एनाटोमी विभाग के एक कर्मचारी का भी समर्थन है. बताया गया है कि वार्ड ब्यॉय और उसे संरक्षण देने वाले कर्मचारी की शिकायत पूर्व में भी प्रधानाचार्य कार्यालय में की गई हैं लेकिन इनके खिलाफ अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. लेकिन अब एसोसिएशन ने फैसला किया है कि अगर अगले पांच दिनों तक आरोपी वार्ड ब्यॉय और उसे संरक्षण देने वाले कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाती है तथा इन दोनों को निष्काषित नहीं किया जाता है तो सभी जूनियर डॉक्टर्स 11 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर जाएंगे. एसोसिएशन ने शिकायती लैटर की प्रतिलिपि सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री तथा प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव से भी की है.