आगरालीक्स (09th October 2021 Agra News)… जैन मंदिर में धूमधाम से मनाया गया कलशाभिषेक महोत्सव.
हर ओर दिखी भक्ति की छटा
श्री 1008 चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर कटरा इतवारी खां नाई की मंडी में भक्ति के रंग छाए हुए थे। भक्त प्रभु की भक्ति में लीन थे। मौका था वार्षिक कलशाभिषेक महोत्सव का। शुक्रवार को यह बड़े धूमधाम से मनाया गया।
भगवान का किया कलशाभिषेक
सर्वप्रथम पंचकल्याणक और भगवान चंद्रप्रभु की पूजा की गई। इसके बाद केसरिया वस्त्र धारण करते हुए भक्तों ने भगवान चंद्रप्रभु का अभिषेक किया गया। शाम को श्री जी की मंगल आरती की गई। मंदिर के अध्यक्ष निर्मल मौठया, सुरेंद्र बैनाड़ा, राजेश सेठी, अजित रांवका, मदनलाल बैनाड़ा, निरंजनलाल बैनाड़ा, राजेश बैनाड़ा, पन्नालाल बैनाड़ा, अनिल रांवका,अनिल मौठया,वीरेन्द्र मौठया, ऊषा मोठया, पुष्पा कासलीवाल, डोली कासलीवाल, सुनीता रांवका, शिल्पी बोहरा, पायल कासलीवाल, सोनम बैनाड़ा समस्त कटरा इतवारी खां के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।