नईदिल्लीलीक्स… (14 July ) । उत्तराखंड सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा पर रोक के बावजूद उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा की इजाजत दे दी है। इस पर सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए योगो सरकार को नोटिस जारी किया है।
सुप्रीम कोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया
जस्टिस फली नरीमन की बेंच ने मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार को नोटिस जारी किया है। इस मामले की सुनवाई शुक्रवार (16 जुलाई) को होगी।
योगी सरकार ने कांवड़ यात्रा निकालने की कुछ शर्तों के साथ मंजूरी दे दी है। उन्होंने आदेश दिया है कि पारम्परिक कावंड़ यात्रा के दौरान कोविड के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा। योगी ने यह भी कहा है कि विशेषज्ञों के आकलन के बाद ही कांवड़ यात्रा को मंजूरी दी गई है
सीएम ने अफसरों को दिए आदेश
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को आदेश दिया है कि दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा और उत्तराखंड के साथ बातचीत करके कांवड़ यात्रा के ले दिशा-निर्देश जारी करें। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की स्थिति को देखते हुए आरटी-पीसीआर निगेटिव रिपोर्ट अनिवार्य की जा सकती है। मुख्यमंत्री कांवड़ यात्रा की सुरक्षा तथा व्यवस्थाओँ के बारे में अधिकारियों के साथ पिछले दिनों बैठक कर चुके हैं।