Agra News: Agra Cantt Station became Eat Right Station…#agranews
Kartik Aryan & Krati Sanon reaches Agra on 3rd February for promotion of Shehzada Movie #agra
आगरालीक्स…. आगरा में युवा पीढ़ी के पसंदीदा एक्टर कार्तिक आर्यन और कृति सेनॉन आज आ रही हैं, वे 10 फरवरी को रिलीज हो रही अपनी मूवी शहजादा का प्रमोशन करेंगे, जानें उनका कार्यक्रम।

एक्टर कार्तिक आर्यन, कृति सेनॉन, परेश रावल, मनीषा कोइराला स्टार मूवी शहजादा 10 फरवरी को रिलीज हो रही है।
रोमांस और ड्रामा से भरपूर मूवी शहजादा के निर्देशक रोहित धवन हैं। कातिर्क आर्यन और कृति सेनॉन शुक्रवार रात को आगरा में आ जाएंगे।
ताजमहल देखने के साथ करेंगे मूवी का प्रमोशन
कार्तिक आर्यन और कृति सेनॉन शनिवार सुबह ताजमहल देखने जाएंगे, इसके बाद वे मूवी का प्रमोशन करने के लिए अलग अलग जगह जाएंगे। अमर उजाला, आगरा के कार्यालय में भी मूवी का प्रमोशन करेंगे। कृति सेनॉन और कार्तिक आर्यन के कार्यक्रम को देखते हुए सुरक्षा के इंतजाम भी किए गए हैं।
तेलगू मूवी का रीमेक है शहजादा
शहजादा मूवी 12 फरवरी को रिलीज हो रही है। यह मूवी अल्लु अर्जुन की तेलुगु एक्शन ड्रामा फिल्म ‘अला वैकुंठपुरमुलु’ की हिंदी रीमेक है। इस मूवी में प्रीतम ने संगीत दिया है। रोमांस और ड्रामा से भरपूर मूवी की शूटिंग, मुंबई के साथ दिल्ली में हुई है।
बच्चों की अदला बदली से जुड़ी कहानी
शहजादा मूवी बच्चों की अदला बदली से जुड़ी कहानी है। इसमें परेश रावल जो नौकर बने हैं वे चाहते हैं कि उनका बेटा अच्छे घर में पहले वे अपने मालिक से अपने बच्चे की अदला बदली कर देते हैं। इसी कहानी पर यह मूवी आधारित है। इसमें हंसी भी है तो रोमांस और ड्रामा भी।