Case filed against girlfriend for boyfriend’s death…#etahnews
G-20 Summit 2023 : Record essay writing on 3rd February 2023 #agra
आगरालीक्स …..आगरा में जी-20 समिट के लिए आज आगरा में “वसुधैव कुटुम्बकम” को स्कूलों में रिकॉर्ड आयोजन, आज निबंध प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। एक साथ सभी स्कूलों में प्रतियोगिता।

जी-20 समिट के आयोजन के दृष्टिगत व्यापक प्रचार प्रसार एवं जनसहभागिता हेतु बेसिक, माध्यमिक, उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं निजी विद्यालयों के छात्र छात्राओं के साथ ही शिक्षक, एनसीसी, एनएसएस कैडेटस निबंध प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे। सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी।
बनाया जाएगा रिकॉर्ड
निबंध प्रतियोगिता को एक साथ किए जाने का उद्देश्य जनपद में निबन्ध प्रतियोगिता का रिकॉर्ड बनाया जाना है।
उपरोक्त प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी इस लिंक https://forms.gle/n85dpYDmfsb5jr9h6 पर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। बोर्ड के विद्यालय प्रबंधकों जिससे उक्त सभी निबंध प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले छात्र / छात्राओं व आमजन का रिकॉर्ड का अभिलेखीकरण भी रहेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ए0 मणिकडन ने बताया है कि उक्त समस्त आयोजन में प्रतिभाग करने वाले छात्र / छात्राओं/ आमजन को रजिस्ट्रेशन के आधार पर ई-प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।