आगरालीक्स…(25 October 2021 Agra News) करवाचौथ ने लुटाया बाजारों में ‘प्यार’. अब धनतेरस पर धन बरसने का इंतजार…जानिए करवाचौथ पर ज्वेलरी, कपड़ा, श्रृंगार, मोबाइल, मिठाई का कितना हुआ बिजनेस…
धनतेरस का अब इंतजार
कोरोना के कारण पिछले डेढ़ साल से मंदी की मार झेल रहे व्यापारियों को पहले रक्षाबंधन और अब करवाचौथ ने भरपूर प्यार लुटाया है. रक्षाबंधन पर 50 करोड़ और इस करवाचौथ पर करीब सौ करोड़ के बिजनेस के बाद अब व्यापारियों को सबसे बड़े शॉपिंग फेस्टिवल धनतेरस पर धन बरसने का इंतजार है. इसके अलावा दिवाली की शॉपिंग भी होगी जो कि व्यापारियों के लिए खुशी लेकर आएगी. कुल मिलाकर देखा जाए तो आने वाले दस दिन व्यापार के लिए काफी अहम होने वाले हैं.
करवाचौथ पर इतना हुआ बिजनेस
एक अनुमान के मुताबिक आगरा में करवाचौथ पर 100 करोड़ से अधिक का कारोबार हुआ, करवाचौथ पर जमकर धन वर्षा हुई, सुबह से रात तक बीते तीन दिनों में बाजारों में भीड़ उमड़ी. सबसे अधिक बिक्री ज्वेलरी की हुई. बताया जाता है कि करीब 50 करोड़ का अकेला बिजनेस आभूषण की बिक्री से हुई है. इसके अलावा कपड़ों की भी अच्छी खासी बिक्री हुई है. मध्यमवर्गीय परिवार से लेकर एलीट क्लास के लोगों ने सबसे ज्यादा कपड़ों की शॉपिंग की, महिलाओं ने करवाचौथ के लिए लहंगे खरीदे, अपनी सास और ननद को देने के लिए साड़ी की शॉपिंग की. वहीं, करवाचौथ पर युवकों ने भी जमकर कपड़ों की खरीदारी की, पति पत्नी की जोड़ी सुंदर लगे, इसके लिए लहंगे के मैचिंग के कपड़े खरीदे. अब मोबाइल जिंदगी का हिस्सा बन चुका है। ऐसे में पत्नी को करवाचौथ पर देने के लिए लोगों ने मोबाइल खरीदे, वॉशिंग मशीन से लेकर इलेक्ट्रोनिक आइटम्स की भी अच्छी सेल हुई.
एक अनुमान के मुताबिक करवाचौथ पर इतना हुआ व्यापार
आभूषण — 50 से 60 करोड़
कपड़ा — 15 से 20 करोड़
साज श्रंगार व कॉस्मेटिक — 15 करोड़
मोबाइल — 5 करोड़
इलैक्ट्रोनिक्स — 5 करोड़