एंटरटेनमेंटलीक्स…कैटरीना कैफ और विक्की कौशल हनीमून मनाकर वापस लौटे मुंबई
हनीमून मनाने मालदीव गए कपल
बॉलीवुड एक्ट्रेस कैटरीना कैफ और ऐक्टर विक्की कौशल शादी के बंधन में बंध चुके है. 9 दिसंबर को दोनो ने सवाई माधोपुर में शाही अंदाज में शादी की. शादी में बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल हुए. कैटरीना और विक्की दोनो के ही फैंस दिवाने है और उनकी एक झलक चाहें वो सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर ही क्यो ना हो देखने को बेताब रहते है. कैटरीना और विक्की की शादी से उनके फैंस काफी खुश है और आपको बता दें की कैटरीना और विक्की शादी करने के बाद छिपते—छिपाते अपना हनीमून मनाने मालदीव गए थे जहां से वह आज मुंबई लौटे आए है.
कैटरीना का हाथ थामे रहे विक्की कौशल
कैटरीना और विक्की ने 9 दिसंबर को शाही अंदाज में सवाई माधोपुर में शादी की जिसके बाद वह अपना हनीमून मनाने मालदीव गए थे जिसकी किसी को भी खबर नहीं थी. आज दोनों हनीमून मनाकर मंगलवार को मुंबई लौट आए और उनकी एक झलक पाने के लिए फैन्स और पैपराजी ने घंटों इंतजार किया. कैटरीना और विक्की कौशल जैसे ही मुंबई ऐयरपोर्ट से बाहर आए तो पैपराजी ने कटरीना को भाभी जी कहकर पुकारा और एयरपोर्ट से बाहर आने तक विक्की कौशल कैटरीना का हाथ थामे रहे. पैपराजी ने उन्हें देखकर कहा कि जोड़ी हिट है. वहीं कैटरीना की मांग में सिंदूर और हाथों मेें चूड़ा था और उन्होने लाइट पिंक सूट पहना था जिसमें वह बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं.
.