आगरालीक्स… आगरा में ताजमहल के साए में ताज व्यू प्वाइंट पर मोहब्बत के तराने गूंजे टिमटिमाते हुए जुगनू से दूर तक रोशनी नहीं होती। आशिकी कागजी नहीं होती।
मेहताब बाग के पास यमुना किनारे एडीए द्वारा विकसित किए गए ताज व्यू प्वॉइंट बुधवार शाम विश्व पर्यटन दिवस के कार्यक्रमों की श्रंखला में ‘सबसे ऊंची प्रेम सगाई’ कवि सम्मेलन का आयोजनकिया गया हुआ। गजल गायक सुधीर नारायण ने भगवान श्रीकृष्ण के शानदार गीत से कार्यक्रम का आगाज किया. मंच से कवि और शायरों ने प्रस्तुतियां दी। कमिश्नर अमित गुप्ता और एडीए वीसी राजेंद्र पैंसिया मौजूद रहे।