Kedarnath Dham: After emergency landing of helicopter, flight of heli company banned, report sent to DGCA
देहरादूनलीक्स…. केदारनाथ में आपात लैंडिंग के बाद हेली कंपनी की उड़ान पर रोक। सरकार ने डीजीसीए को रिपोर्ट भेजी।
सौ मीटर नीचे ढलान पर कराई गई थी लैंडिग
केदारनाथ दर्शन कराने गए हेलिकॉप्टर में कल आई तकनीकी खराबी के कारण हेलीपैड से सौ मीटर नीचे ढलान पर आपात लैंडिंग कराई गई। इससे पहले हेलिकॉप्टर 8 बार घूमा और उसकी टेल जमीन से टकरा गई। तमिलनाडु के सभी छह यात्री सुरक्षित बच गए।
डीजीसीए जांच के बाद ही उड़ान हो सकेगी शुरू
सरकार ने हेली कंपनी की उड़ान पर रोक लगाते हुए डीजीसीए (नागर विमानन महानिदेशालय) को रिपोर्ट भेज दी है। डीजीसीए जांच के बाद ही अब इस कंपनी की उड़ान पर निर्णय होगा।
टेल रोटर में आ गई थी खराबी
शेरसी हेलीपैड से क्रिस्टल कंपनी के हेलिकॉप्टर ने केदारनाथ के लिए उड़ान भरी। जैसे ही केदारनाथ में यह लैंड करने वाला था तो इसके टेल रोटर में कुछ तकनीकी खराबी आ गई, जिससे वह हवा में लहराने लगा।