आगरालीक्स….. आगरा का खेरिया एयरपोर्ट ग्राहक संतुष्टि के मामले में दूसरे नंबर पर, पांच शहरों के लिए आगरा से फ्लाइट। शिडयूल देखें।

एयरपोर्ट अथॉरिटी आफ इंडिया द्वारा 33 बिंदुओं पर देश के एयरपोर्ट पर ग्राहकों का फीडबैक लेने के बाद ग्राहक संतुष्टि रैंकिंग जारी की गई है। घरेलू उड़ानों को लेकर जारी की गई रैंकिंग में आगरा का खेरिया एयरपोर्ट प्रदेश में दूसरे नंबर पर है, पहले यह चौथे नंबर पर था। देश में आगरा का खेरिया एयरपोर्ट 23 वें नंबर पर है।
प्रदेश में रैकिंग
प्रयागराज पहला
आगरा दूसरा
गोरखपुर तीन
कानपुर चार
आगरा से पांच शहरों के लिए फ्लाइट का शिडयूल
अहमदाबाद के लिए आगरा से फ्लाइट
सप्ताह में तीन दिन — मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
फ्लाइट का नाम — 6ई7169
किराया — लगभग 5 हजार रुपये
समय — आगरा से दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर फ्लाइट जाती है जो कि अहमदाबाद 2 घंटे 15 मिनट में यानी दोपहर 3 बजकर 10 मिनट पर अहमदाबाद पहुंच जाती है.
भोपाल के लिए आगरा से फ्लाइट
सप्ताह में तीन दिन — मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
फ्लाइट का नाम — 6ई7923
किराया — तीन हजार रुपये से अधिक
समय — आगरा से सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर फ्लाइट जाती है जो कि भोपाल 1 घंटा 25 मिनट में यानी दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर भोपाल पहुंच जाती है.
बेंगलुरु के लिए आगरा से फ्लाइट
सप्ताह में चार दिन — बुधवार, शुक्रवार, शनिवार और सोमवार
फ्लाइट का नाम — 6ई5917
किराया — 8 से 9 हजार रुपये के लगभग
समय — आगरा से दोपहर 2 बजकर 55 मिनट पर फ्लाइट जाती है जो कि बेंगलुरु 2 घंटे 25 मिनट में यानी शाम 5 बजकर 20 मिनट पर बेंगलुरु पहुंच जाती है.
मुंबई के लिए आगरा से फ्लाइट
सप्ताह में तीन दिन — मंगलवार, गुरुवार, शनिवार
फ्लाइट का नाम — 6ई919
किराया — 6 हजार रुपये से अधिक
समय — आगरा से दोपहर 1 बजकर 40 मिनट पर फ्लाइट जाती है जो कि मुंबई 2 घंटे 05 मिनट में यानी दोपहर 3 बजकर 45 मिनट पर मुंबई पहुंच जाती है.
लखनऊ के लिए आगरा से फ्लाइट
सप्ताह में चार दिन — सोमवार, बुधवार, शुक्रवार और रविवार
फ्लाइट का नाम — 6ई7932
किराया — 2500 रुपये के करीब
समय — आगरा से दोपहर 3 बजकर 25 मिनट पर फ्लाइट जाती है जो कि लखनऊ 1 घंटे 05 मिनट में यानी शाम 4 बजकर 30 मिनट पर लखनऊ पहुंच जाती है