आगरालीक्स ….आगरा के स्कूल में टीचर ने बच्चे के कान पर थप्पड जड दिया, इससे उसके कान से खून निकलने लगा। बच्चा आगरा के प्रख्यात डॉक्टर के असिस्टेंट का नाती है, बच्चे के कान खून निकलने के बाद परिजन स्कूल पहुंच गए। उन्होंने परिजनों से मांफी मांग ली, इसके बाद मामला शांत हो गया।
आगरा के गैलाना रोड स्कूल में कक्षा एक में छह वर्षीय बच्चा पढता है, शनिवार सुबह वह स्कूल गया था। वह अपनी कक्षा में अन्य बच्चों के साथ शोर मचा रहा था, इस पर शिक्षिका ने उसके थप्पड जड दिया। इससे बच्चे के कान से खून निकलने लगा। इससे शिक्षिकों में खलबली मच गई। उन्होंने परिजनों को फोन कर बच्चे के कान से खून निकलने की जानकारी दी।
मामला बढने पर गिडगिडाने लगे प्रबंधक
मामला एक प्रख्यात चिकित्सक के असिस्टेंट से जुडा हुआ था, इससे स्कूल प्रबंधक बैक फुट पर आ गया। शिक्षिका ने अपनी गलती मानते हुए मांफी मांग ली, इस पर परिजन भडक गए, उन्होंने कहा कि बच्चे तो शैतानी करते हैं, लेकिन कान पर थप्पड तो नहीं मारना चाहिए। इससे बच्चे के कान का पर्दा फट सकता है, उन्होंने बच्चे का इलाज कराने के लिए भी कहा। लेकिन परिजनों ने कह दिया कि वे खुद इलाज करा लेंगे। उनका कहना था कि इस तरह से बच्चे को नहीं मारना चाहिए, कई बार इससे सुनने की क्षमता तक प्रभावित हो सकती है। बच्चे के परिजनों ने आगरालीक्स डॉट कॉम को बताया कि स्कूल प्रबंधन ने मांफी मांग ली है, उनसे कहा है कि दूसरे बच्चों की इस तरह पिटाई ना करें। साथ ही शिक्षिका पर कार्रवाई करने के लिए कहा है।
Leave a comment