Kolkata Case : 4th day of Junior doctor’s strike in Agra, CBI investigate#Agra
कोलाकातालीक्स ….कोलकाता में महिला जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हत्या में देश भर में जूनियर डॉक्टरों की दोबारा हड़ताल, एसएन में चौथे दिन हड़ताल जारी। सीबीआई ने जांच तेज की। ( Kolkata Case : 4th day of Junior doctor’s strike in Agra, CBI investigate)
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की महिला जूनियर डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद सेमिनार हॉल में हत्या कर दी थी, शुक्रवार को महिला जूनियर डॉक्टर का शव मिलने के बाद से देश भर के जूनियर डॉक्टरों में आक्रोश है। फेडरेशन आफ रेजिडेंट डॉक्टर्स आफ इंडिया यानी फोर्डा ने रविवार को देश भर में जूनियर डॉक्टरों से हड़ताल पर जाने का आहृवान किया था। मंगलवार को हाईकोर्ट ने इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी इसके बाद फोर्डा ने हड़ताल वापस ले ली थी लेकिन बुधवार रात को प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों पर आरजी कर मेडिकल कॉलेज में 40- 50 बाहरी लोगों ने हमला कर दिया और हॉस्पिटल में तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद फोर्डा ने दोबारा हड़ताल शुरू कर दी है।
सीबीआई ने जांच की तेज, डॉक्टरों को भेजे समन
इस मामले में सीबीआई ने जांच तेज कर दी है, घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही छात्रा के घर भी सीबीआई टीम गई। सीबीआई ने इस मामले में पूछताछ के लिए निलंबित किए गए एमएसवीपी संजय वशिष्ठ, छाती रोग विभाग के एचओडी अरुणव दत्ता चौधरी, फोरेंसिक मेडिसिन क एसोसिएट प्रोफेसर रीना दास, फोरेंसिक मेडिसिन विभाग से मौली बनर्जी और अपूर्वा बिस्वास को तलब किया है।
एसएन में चौथे दिन हड़ताल जारी
आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने चौथे दिन हड़ताल जारी रखी, नारेबाजी और प्रदर्शन किया। ओपीडी और वार्ड में जूनियर डॉक्टरों ने काम नहीं किया। इससे मरीजों को परेशानी हो रही है।