आगरालीक्स..( Agra Health News ) .आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने सुबह ओपीडी पंजीकरण काम्प्लेक्स बंद करा दिया, प्राचार्य से वार्ता के बाद भी जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल जारी रखी।वीडियो देखें ( Kolkata Case : SNMC, Agra Junior Doctor’s strike continue, Close OPD registration)
कोलकाता में महिला जूनियर डॉक्टर की रेप के बाद हत्या से आक्रोशित देश भर के मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर सोमवार से हड़ताल पर चले गए। एसएन मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों ने भी सोमवार से हड़ताल कर दी थी, मंगलवार को ओपीडी भी बंद करा दी। ओपीडी बंद होने से बड़ी संख्या में मरीजों को इलाज कराए बिना ही लौटना पड़ा। बुधवार सुबह जूनियर डॉक्टर ओपीडी पर पहुंच गए। ओपीडी पंजीकरण काम्प्लेक्स जहां ओपीडी के पर्चे बनते हैं उसे बंद करा दिया। जूनियर डॉक्टरों की सुरक्षा की मांग करते हुए नारेबाजी की।
प्राचार्य ने समझाया, अन्य कालेजों में हड़ताल हुई खत्म
ओपीडी के पर्चे न बनने पर एसएन के प्राचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता भी पहुंच गए। उन्होंने रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. साहिल विज से वार्ता की, समझाया कि प्रदेश के अन्य कॉलेज में जूनियर डॉक्टरों ने हड़ताल खत्म कर दी है।हाईकोर्ट ने कोलकाता मामले में सीबीआई जांच की मांग की है। इसके बाद भी जूनियर डॉक्टर नहीं माने और प्रदर्शन कर रहे हैं। ओपीडी में आने वाले मरीजों को इलाज उपलब्ध कराने के लिए वैकल्पिक इंतजाम किए जा रहे हैं।