आगरालीक्स.. ( Agra News ) आगरा कैंट, कालिंदी विहार मेट्रो कॉरिडोर का टेंडर एलएंडटी को मिला है। 1466 करोड़ से 14 स्टेशन बनेंगे, जानें अपने घर के पास का मेट्रो स्टेशन। ( Agra Metro Update : 16 KM Long Agra Cantt- Kalindi Vihar Corridor complete in 30 months #Agra )
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा आगरा मेट्रो के पहले कॉरिडोर ताजमहल पूर्वी गेट से सिकंदरा तक निर्माण कार्य कराया जा रहा है. पहले छह स्टेशन तैयार हो गए हैं और मेट्रो ट्रेन चल रही है. इसके साथ ही दूसरे कॉरिडोर आगरा कैंट से कालिंदी विहार के बीच 14 स्टेशन के काम के लिए दिसम्बर 2023 में टैंडर निकाला गया. मार्च 2023 में टेक्निकल विड खोली गई, इसमें चार कंपनियों को योग्य पाया गया. (Agra metro Stations)
एलएंडटी को मिला काम
यूपीएमआरसी ने टेक्निकल विड के बाद चार कपंनियों को दूसरे कॉरिडोर के काम के लिए चुना है. इसमें से लार्सन एंड टुब्रो लिमिटेड यानी एलएंड टी को काम मिला है।
14 स्टेशन बनेंगे 24 महीने में काम करना होगा पूरा
आगरा मेट्रो के दूसरे कॉरिडोर में 1466करोड़ रुपये से 14 मेट्रो स्टेशंस बनेंगे. ये सभी एलिवेटेड होंगे. दूसरे कॉरिडोर का काम 24 महीने में पूरा होगा. (Agra Cantt to Kalindi vihar metro)
ये बनेंगे स्टेशन
आगरा कैंट
सदर बाजार
प्रतापपुरा
कलक्ट्रेट
आगरा कॉलेज
हरीपर्वत चौराहा
संजय प्लेस
एमजी रोड
सुल्तानगंज क्रॉसिंग
कमला नगर
रामबाग
फाउंड्रीनगर
आगरा मंडी समिति
कालिंदी विहार