Agra News : Woman died in accident on Agra-Delhi Highway#Agra
आगरालीक्स…( Agra News ) .. आगरा में डीवीवीएनएल आफिस के सामने दिल्ली हाईवे पर हादसे में महिला की मौत। ( Agra News : Woman died in accident on Agra-Delhi Highway)
आगरा में बुधवार सुबह आगरा दिल्ली हाईवे पर डीवीवीएनएल कार्यालय के सामने हादसा हो गया। डीवीवीएनएल कार्यालय के बगल में स्थित बिजली कर्मचारियों की कॉलोनी की रहने वाली महिला सड़क पा कर रही थी, वाहन ने महिला को चपेट में ले लिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई।