आगरालीक्स…… योग को अपनी जिंदगी का हिस्सा बना लें, आनंद की अनुभूति होगी। आगरा में 21 जून तक हर रोज योग।
एकलव्य स्टेडियम में आयोजित योग कार्यक्रम में योग ट्रेनर द्वारा ताड़ासन, स्कंधचक्रासन, अर्धचंद्रचक्रासन, अनुलोम विलोम, सूर्य नमस्कार इत्यादि योग आसन कराए गए।
क्षेत्रीय आयुर्वेद एवं यूनानी अधिकारी डॉ.सर्वेश कुमार ने इस अवसर पर कहा कि,नियमित योगाभ्यास से आनन्द की अनुभूति प्राप्त होती है। पतंजलि योगपीठ के योग ट्रेनर केपी सिंह ने बताया कि योग करने से तमाम प्रकार की बीमारियों से भी मुक्ति मिलती है। अगर अपने दिन की शुरुआत आधे से एक घंटे योग के साथ की जाए तो तनाव, ब्लड प्रेशर, शुगर, मोटापा आदि अनंत प्रकार की बीमारियों से छुटकारा पाया सकता है। अर्थात उत्तम स्वास्थ्य के लिए योग आवश्यक है। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुनील चंद्र जोशी ने कहा है कि योग सप्ताह में अधिक से अधिक लोगों की सहभागिता होनी चाहिए। पूरे मनोयोग से21 जून, 2023 तक योग का आयोजन कराएं।