Last date for new admission and re-registration extended in IGNOU, apply till February 20
आगरालीक्स… इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में नए दाखिले और पुन: पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 फरवरी तक बढ़ा दी गई है। प्रवेश की प्रक्रिया ऑनलाइन, लेट फीस भी।

स्नातक, स्नातकोत्तर, पीजी डिप्लोमा
इग्नू के जनवरी 2023 सत्र हेतु सभी कार्यक्रमों जैसे स्नातकोत्तर, स्नातक, पी. जी. डिप्लोमा, डिप्लोमा एवं सर्टिफिकेट कार्यक्रमों में नए दाखिले तथा स्नातक-स्नातकोत्तर में पुनः पंजीकरण की अंतिम तिथि 20 फ़रवरी तक बढ़ा दी है। विद्यार्थी घर बैठे इग्नू में ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से दाखिला एवं पुनः पंजीकरण कर सकते हैं।
इस तरह करें आवेदन
विद्यार्थी इग्नू की वेबसाइट www.ignou.ac.in पर दिए गये लिंक से अपनी सुविधानुसार डेबिटकार्ड, क्रेडिटकार्ड या नेट बैंकिंग के माध्यम से अपनी फीस जमा कर सकते हैं। छात्र किसी भी असुविधा की स्थिति में इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र पर सम्पर्क कर सकते हैं।