आगरालीक्स… आपके वैवाहिक रिश्ते कमजोर हो रहे हैं, 40 की उम्र के बाद महिलाओं के जननांग में ड्राईनेस और लूजनेस है, संबंध बनाने में समस्या होती है। ऐसे में आगरा के खंडेलवाल हॉस्पिटल, प्रतापपुरा में अत्याधुनिक इलाज शुरू किया गया है। यहां प्रदेश में पहली अत्याधुनिक मशीन थर्मी वा स्थापित की गई है, इस मशीन से मेनोपॉज के बाद ही समस्याओं का बिना आॅपरेशन और इंजेक्शन दिए इलाज हो सकेगा, इस प्रक्रिया में किसी तरह का दर्द भी नहीं होगा।
खंडेलवाल हॉस्पिटल, प्रतापपुरा की स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ रश्मि चाहर खंडेलवाल ने बताया कि 45 की उम्र के बाद महिलाओं में समस्याएं होने लगती हैं। इसी दौरान मेनोपॉज रजोनिव्रत्ति होती है। इसमें हार्मोनल बदलाव से सेक्स के प्रति रुझान कम होता है, साथ ही जननांगों में ड्राईनेस होने लगती है। वहीं, जननांग लूज हो जाते हैं, इससे कपल्स को संबंध बनाने में भी समस्या होती है और उनके वैवाहिक रिश्ते कमजोर होते जाते हैं। मगर, संकोचवश वे अपनी समस्याएं साझा नहीं करती हैं और उनके पार्टनर भी दूर होते जाते हैं। अभी तक इस तरह की समस्याओं के लिए जननांगों को टाइट करने और ड्राईनेस का इलाज आॅपरेशन और इंजेक्शन देकर किया जाता था।। लेकिन थर्मी वा एक ऐसी मशीन है, इससे बिना इंजेक्शन और आॅपरेशन के इलाज संभव है। रेडियो फ्रीक्वेंसी थैरेपी की दो से तीन शिटिंग में दी जाती है और इस तरह की समस्याएं समाप्त हो जाती हैं। डॉ गौरव खंडेलवाल ने बताया कि यूपी ही नहीं, मध्य प्रदेश और राजस्थान में भी पहली मशीन आगरा में स्थापित की गई है। यह गायनोकॉलोजी कॉस्मेटिक के क्षेत्र में बडी उपलब्धि हैै।
छींक के साथ पेशाब निकलने का इलाज
थर्मी वा से मेनोपॉज के बाद महिलाओं को छींक के साथ पेशाब निकलने की समस्या का इलाज भी किया जाता है। इसमें भी किसी तरह का आॅपरेशन करने की जरूरत नहीं है, इस अत्याधुनिक मशीन से इलाज संभव है।
Leave a comment