Agra News: Students busy preparing for exams, from board exams
Lavy Rohtagi honored with Aaradhana Celebratiy award in Agra #agra
आगरालीक्स …आगरा की एक्ट्रेस लवी रोहतगी बॉलीवुड में दो दशक से अपनी छाप छोड़ रही हैं। लवी रोहतगी एक उत्कृष्ट अभिनेत्री के रूप में भोजपुरी फिल्मों में सुपर स्टार मनोज तिवारी और रवि किशन की हीरोइन बनकर लोगों के दिलों पर राज किया।

सोमवार को भावना क्लार्क्स इन में आराधना संस्था द्वारा मुंबई से आईं एक्ट्रेस लवी रोहतगी का उनकी उपलब्धियों के लिए आराधना सेलेब्रिटी सम्मान से सम्मानित किया गया। संस्थाध्यक्ष पवन आगरी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजय बैजल, समन्वयक संदीप गोयल एवं कोषाध्यक्ष तिलक सिंह ने उत्तरीय, सम्मान पत्र और मोमेंटो देकर उनको आराधना सेलेब्रिटी सम्मान से नवाज़ा। जनसंपर्क सचिव विपुल मित्तल, विक्रम शुक्ला, अनीता गुप्ता, सरिता सिंह, नितेश जैन, अयूब खान, मधु गुप्ता, मीना सिंह, संगीता अग्रवाल, रमा पचौरी, मिनी अग्रवाल, नीलम गुप्ता, राजकुमारी पाराशर, कुसुम निषाद, रेनू गर्ग, सुनीता सिंह आदि मौजूद रहे।