हाथरस के सादाबाद के गांव मंस्या के लेखपाल मोहन सिंह (50) की सादाबाद के गांव मिढ़ावली और सहपऊ के गांव मढ़ाका भोज में तैनाती थी। मोहन सिंह रोज की तरह तड़के करीब साढ़े चार बजे जंगल की ओर टहलने निकले थे। काफी वक्त गुजर गया और वे लौटकर नहीं आए तो परिवार के लोगों ने दस बजे से खोजबीन शुरू की। पता चला कि करीब पंद्रह किमी दूर थाना चंदपा क्षेत्र के गांव भूतपुरा के जंगल में पेड़ पर उनका शव लटका है। जानकारी होते ही परिवार के लोगों के साथ ग्रामीण वहां पहुंचे। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से शव को पेड़ से उतारा। लेखपाल की गर्दन में उन्हीं की साफी से फंदा लगा हुआ था। मौके पर चार पहिया वाहन के पहियों के निशान भी मौजूद थे। जो संकेत दे रहे थे कि लेखपाल को चौपहिया वाहन से यहां लाया गया है। चर्चा यह भी थी कि लेखपाल ने खुद यहां आकर खुदकशी की है। फिलहाल अधिकारी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। घटना की जानकारी होते ही कमिश्नर चंद्रकांत, डीआइजी गोविंद अग्रवाल, डीएम शमीम अहमद खान, एसपी दीपिका तिवारी, एडीएम उदयीराम, एएसपी अजय शंकर राय आदि मौके पर पहुंच गये।
Leave a comment