आगरालीक्स ….आगरा पहुंचे सीएम योगी, आगरा दर्शन के लिए हेलीकाप्टर सेवा करेंगे शुरू, 105 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।
आगरा के बाह, बटेश्वर में भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की जयंती पर सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार दोपहर एक बजे तक संकुल भवन पहुंचेंगे। वे भवन परिसर और पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की प्रतिमा का लोकार्पण करेंगे। उनके पारिवारिक जनों से मुलाकात करेंगे। उसके बाद सभा स्थल पर पहुंच कर बृज दर्शन हेतु हेलीकॉप्टर सेवा और लगभग 105 करोड़ की विभिन्न योजना का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे। बृज की सांस्कृतिक प्रस्तुति होगी।
आगरा मथुरा गोवर्धन हेलीकाप्टर सेवा
सीएम योगी आदित्यनाथ सोमवार को बटेश्वर से आगरा मथुरा गोवर्धन के लिए हेलीकाप्टर सेवा को हरी झंडी दिखाएंगे। आगरा में इनर रिंग रोड पर एत्मादपुर में पांच करोड़ से हेलीपोर्ट बना है, हेलीकाप्टर इसी हेलीपोर्ट से ताजमहल सहित आगरा दर्शन के लिए उड़ान भरा करेगा, अभी किराया निर्धारित नहीं हुआ है। इसी तरह से गोवर्धन, मथुरा और वृंदावन में हेलीकाप्टर सेवा शुरू होगी। इसके लिए राजस एयरोस्पोर्ट से 30 साल के लिए करार किया गया है।