आगरालीक्स ….आगरा में स्कूल, कॉलेज सहित सरकारी कार्यालयों की छुटटी शुक्रवार को नहीं शनिवार को है। पहले शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित की गई थी लेकिन अब शनिवार को हजरत अबुल उलाह उर्स पर स्थानीय अवकाश रहेगा।
आगरा में 17 सितंबर को हजरत अबुल उलाह उर्स पर स्थानीय अवकाश घोषित किया गया था। एडीएम सिटी डॉ प्रभाकांत अवस्थी का मीडिया से कहना है कि शासन द्वारा 17 सितंबर को अवकाश घोषित किया गया था। मगर, दरगाह के मुतवल्ली सैदना शाह अमीर के अनुसार उर्स का आयोजन 18 सितंबर को होगा, इसके चलते हजरत अबुल उलाह उर्स पर 17 सितंबर की जगह सार्वजनिक अवकाश 18 सितंबर को होगा। कोषागार और उप कोषागार खुले रहेंगे।
कोर्ट में भी 18 सितंबर को अवकाश
जनपद न्यायाधीश नलिन कुमार श्रीवास्तव के निर्देश पर सार्वजनिक अवकाश 17 सितंबर की जगह 18 सितंबर को परिवर्तित कर दिया है। शुक्रवार को सभी न्यायालय खुलेंगे, शनिवार को जनपद न्यायालय सहित अन्य न्यायालय खुले रहेंगे।