Agra Weather: Cold winds decreased the the temperature, There may
Lok Sabha Election 2024: Pt. Ramnivas Sharma BSP candidate for Fatehpur Sikari…#agranews
आगरालीक्स…आगरा की फतेहपुर सीकरी सीट से बसपा ने घोषित किया अपना प्रत्याशी. ब्राहृमण प्रत्याशी को बनाया उम्मीदवार, रोचक होगा चुनाव
आगरा की फतेहपुर सीकरी सीट से बहुजन समाज पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है. बसपा ने इस सीट पर रामनिवास शर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है. इस सीट से भाजपा ने वर्तमान सांसद राजकुमार चाहर को ही अपना प्रत्याशी घोषित किया है जबकि सपा—कांग्रेस गठबंधन की ओर से कांग्रेस ने अभी तक इस सीट पर अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है. कांग्रेस की ओर से राजबब्बर को उम्मीदवार बनाए जाने की चर्चा है लेकिन अभी तक यह चर्चा अपने मुकाम तक नहीं पहुंची है और राजबब्बर के इस सीट पर चुनाव लड़ने पर भी संशय बना हुआ है.
चौथी बार बसपा ने ब्राहृमण प्रत्याशी पर लगाया दांव
फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट 2009 में अस्तित्व में आई थी, पहले ही चुनाव में बसपा से ब्राहृमण प्रत्याशी सीमा उपाध्याय ने कांग्रेस प्रत्याशी राजबब्बर को हराकर जीत दर्ज की थी।
इसके बाद 2014 में बसपा से दोबारा सीमा उपाध्याय ने चुनाव लड़ा लेकिन भाजपा प्रत्याशी चौधरी बाबूलाल ने उन्हें हरा दिया। 2019 के चुनाव में बसपा ने फिर ब्राहृमण प्रत्याशी का उतारा, गुडडू पंडित को प्रत्याशी बनाया लेकिन इस बार बसपा चौथे नंबर पर रही। एक बार फिर अब 2024 में बसपा ने ब्राहृमण प्रत्याशी उतारा है, पंडित रामनिवास शर्मा को बसपा ने प्रत्याशी बनाया है।
रोचक होगा मुकाबला
फतेहपुर सीकरी सीट से भाजपा ने राजकुमार चाहर को प्रत्याशी बनाया है, इस सीट पर अब बसपा से पंडित रामनिवास शर्मा हैं। पंडित राम निवास शर्मा फतेहपुर सीकरी से ब्लॉक प्रमुख रह चुके हैं, ब्राहृमण समाज में उनकी अच्छी मौजूदगी बताई जा रही है।
जानें कौन हैं रामनिवास शर्मा
रामनिवास शर्मा फतेहपुर सीकरी के पूर्व ब्लॉक प्रमुख हैं. 1993 में समाजवादी पार्टी से फतेहपुर सीकरी से विधानसभा चुनाव लड़ चुके हैं और 2002 में इसी सीट से विधानसभा का चुनाव निर्दलीय लड़ा था.