Wednesday , 16 April 2025
Home आगरा Lok Sabha Election 2024: Voting in Agra on 7th May. Polling personnel will leave for duty from the morning of 6th May…#agranews
आगरापॉलिटिक्स

Lok Sabha Election 2024: Voting in Agra on 7th May. Polling personnel will leave for duty from the morning of 6th May…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 7 मई को मतदान. 6 मई की सुबह से ड्यूटी के लिए रवाना हो जाएंगे मतदान कार्मिक. इतनी बसों की होगी व्यवस्था…

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी भानु चन्द्र गोस्वामी ने 19- फतेहपुर सीकरी लोकसभा क्षेत्र में मतदान ड्यूटी हेतु जाने वाले कार्मिकों के लिए सुलभ आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश के अंतर्गत मतदान कार्मिकों के लिए आवागमन हेतु कार्य योजना बनाकर बसों की व्यवस्था की गई है। गौरतलब है कि 19- फतेहपुर सीकरी संसदीय निर्वाचन क्षेत्र के लिये दिनांक-07 मई, 2024 को मतदान किया जायेगा। मतदान के लिए 06 मई, 2024 को पोलिंग पार्टी कृषि उत्पादन मण्डी समिति, खेरागढ़, आगरा से अपने-अपने गन्तव्य के लिये प्रस्थान करेगी।

ऐसे प्रत्येक कार्मिक जिनकी डयूटी 19-फतेहपुर सीकरी लोक सभा के अंतर्गत आने वाली विधान सभाओं क्रमशः-90-आगरा ग्रामीण, 91-फतेहपुर सीकरी, 92-खेरागढ, 93-फतेहाबाद एवं 94-बाह में लगी हुई है, उनके लिये जिला प्रशासन की तरफ से कोठी मीना बाजार, आगरा में 200 बसों का इन्तजाम किया गया है, जिनका संचालन प्रातः 05:00 बजे से प्रातः 06:00 बजे तक किया जायेगा। जो भी मतदान कार्मिक बसों का लाभ उठाना चाहता है वो निर्धारित शुल्क रु0 50.00 का भुगतान करके आगरा से खेरागढ़ के लिये जा सकता है।

अतः ऐसे प्रत्येक व्यक्ति जो आगरा से खेरागढ मण्डी जायेंगे वह प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही बसों में निर्धारित शुल्क का भुगतान करके जा सकते है। अन्तिम बस प्रातः 06:00 बजे जायेगी। मतदान उपरान्त सभी पोलिंग पार्टियां दिनांक-07 मई, 2024 को कृषि उत्पादन मण्डी समिति, खेरागढ़, आगरा में सील्ड ई०वी०एम० जमा करने के उपरान्त अपने-अपने घरों के लिये प्रस्थान करेंगे।

कर्मचारियों की सुविधा के लिये प्रशासन की तरफ से निम्न रूटों के लिये निःशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है, जो निम्न रूटों पर चलेंगीः-

  1. खेरागढ से बाह के लिये,2.,खेरागढ से फतेहाबाद,3.,खेरागढ़ से भगवान टॉकीज,4.,खेरागढ से कागारौल, फतेहपुर सीकरी से किरावली,5. खेरागढ़ से ग्वालियर रोड,6. खेरागढ़ से जगनेर
    अतः प्रत्येक कर्मचारी जो खेरागढ़ मण्डी से अपने-अपने घरों पर वापस जाना चाहते है, वे सभी प्रशासन द्वारा उपलब्ध करायी जा रही निःशुल्क बस सेवा से अपने गंतव्य के लिये प्रस्थान कर सकते है। जो भी व्यक्ति अपने निजी वाहन से कृषि उत्पादन मण्डी समिति, खेरागढ़, आगरा जाऐंगे उनके लिए मण्डी परिसर में निःशुल्क वाहन पार्किंग की व्यवस्था समस्त सुरक्षा मानकों के अन्तर्गत उपलब्ध रहेगी।
    अतः ऐसे प्रत्येक व्यक्ति जो अपने वाहन से खेरागढ मण्डी पहुँचेंगे वह प्रशासन की तरफ से तैयार की गई निःशुल्क वाहन पार्किंग का लाभ उठा सकते हैं।

Related Articles

आगरा

Obituaries Agra on 16th April 2025 #Agra

आगरालीक्स …आगरा में आज उठावनी, आगरालीक्स पर उठावनी प्रकाशित कराने के लिए...

आगरा

Agra News: In Agra, a bank employee son cheated his own mother…#agranews

आगरालीक्स….आगरा में बैंककर्मी बेटे ने अपनी ही मां के साथ कर डाली...

आगरा

Agra News: Painting exhibition at Baikunthi Devi Girls College on World Art Day…#agranews

आगरालीक्स…कहीं जीवन तो कहीं जीवन का संघर्ष, आगरा में जीवन के हर...

आगरा

Agra News: Bhartiya Vikas Parishad Samarpan organized in-charge honor ceremony in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में भाविप समर्पण ने किया प्रभारी सम्मान समारोह. अगले साल के...

error: Content is protected !!