Loot in Jio Mart Agra Update : Three arrested in encounter #agra
आगरालीक्स…. आगरा के जिओ मार्ट में बंधक बनाकर लूट करने वाले बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, तीन बदमाश अरेस्ट, वीडियो के लिए क्लिक करें।

आगरा के कुबेरपुर एत्मादपुर में जिला मार्ट का गोदाम है। रविवार रात में जिलो मार्ट कंपनी के गोदाम पर बदमाशों ने धावा बोला था, यहां जिलो मार्ट का माल सप्लाई करने वाले आइडेंटीफाई कंपनी के मैनेजर और कर्मचारियों को बंधकर बनाकर बदमाशों ने लूट की। छह कर्मचारियों को एक कमरे में बंद कर दिया और आठ लाख कैश लूट कर भाग गए।
पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश पकड़े
जिलो मार्ट में लूट के खुलासे के लिए पुलिस टीम गठित की गई थी, सोमवार देर रात यमुना एक्सप्रेस वे पर बदमाश लूट की रकम का बंटबारा कर रहे थे। पुलिस को सूचना मिली, पुलिस ने घेराबंदी कर ली, बदमाशों ने फायरिंग की, जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल हो गया। डीसीपी केशव चौधरी ने बताया है कि दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है, तीन बदमाश पकड़े गए हैं इन्होंने अपने नाम अमन, अजय और प्रवीन बताया है, इनके दो साथी फरार हो गए। बदमाशों से कैश और तमंचे बरामद किए गए हैं।