World Test Championship: High voltage match between India and Australia
Agra News : ADA seal electroplating Factory in Agra #agra
आगरालीक्स ….आगरा में एडीए ने फैक्ट्री की सील, जानें मामला।

आगरा के बेसन की बस्ती में मोहम्मद कामिल द्वारा कामिल इलेक्ट्रोप्लेटिंग वक्र्स की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी, आवासीय क्षेत्र में इलेक्ट्रोप्लेटिंग का काम नहीं किया जा सकता है। इसे लेकर एडीए ने नोटिस जारी किया था।
नोटिस का जवाब न देने पर फैक्ट्री की सील
14 मार्च को एडीए ने निरीक्षण के बाद नोटिस दिया था लेकिन इसके बाद भी पक्ष नहीं दिया। नोटिस का जवाब न देने पर उत्तर प्रदेश नगर योजना एवं विकास अधिनियम 1973 की धारा 28 क में सीलिंग की कार्रवाई की गई। सहायक अभियंता मीनाक्षी सिंह, अवर अभियंता, धर्मवीर सिंह, बंसला आदि मौजूद रहे।