ये लोग मुझे मारने वाले हैं, इसके बाद तुम्हें भी मार देंगे
आगरालीक्स…… आगरा के कॉलेज की बीएड छात्रा (इटावा निवासी) ने अपने पति (दोनों ने निकाह कर लिया है) को शनिवार रात 12 बजे मैसेज भेज कर परिजनों द्वारा रची जा रही हत्या की साजिश के लिए आगाह किया है। छात्रा ने मैसेज में लिखा है कि रविवार को 12 बजे तक मेरे परिजन मेरी हत्या कर देंगे, इसके लिए उन्होंने सीओ को 50 हजार रुपये दिए हैं, वे इसे आत्महत्या दिखा देंगे, इसके लिए मेरे परिजन एक पेपर पर हस्ताक्षर कराना चाह रहे हैं। यदि शाम चार पांच बजे तक मेरा कॉल और मैसेज न आए और मुझसे बात न हो तो मीडिया में यह बता देना, लेकिन तुम इटावा नहीं आना, इन लोगों की मुझे मारने के बाद तुम्हें भी मारने की प्लानिंग है। न रोना और न हिम्मत हारना, बिना मीडिया में बात आए कोई हेल्प नहीं करेगा, सबने पैसा खा लिया है। छात्र ने आगरालीक्स को मैसेज भेजा है, इसकी शिकायत एसपी इटावा मंजिल सैनी से भी की है और वे रविवार को आईजी आगरा से भी मिलेंगे।
Leave a comment