आगरालीक्स…(25 October 2021 Agra News) आगरा में प्रेमी निकला युवती का कातिल..कल करवाचौथ पर रेलवे ट्रैक पर धड़ से अलग मिला था युवती का कटा सिर. हत्या की कहानी काफी विचलित कर देने वाली…
रेलवे ट्रैक पर मिली थी युवती की सिर कटी लाश
आगरा में करवाचौथ वाले दिन सोहल्ला रेलवे फाटक के पास रेलवे ट्रैक पर मिली युवती की धड़ कटी लाश के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया. युवती का सिर तो ट्रेन से कटकर धड़ से अलग हुआ था लेकिन उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी और हत्यारा कोई नहीं बल्कि उसका प्रेमी निकला. पुलिस ने इस चौंकानेवाले मामले का खुलासा किया तो कई हत्या की कहानी काफी विचलित कर देने वाली निकली. फिलहाल पुलिस ने आरोपी प्रेमी को अरेस्ट कर लिया है. मलपुरा का रहने वाला है और वह दो बच्चों का बाप है. पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई कर रही है.
शिवपुरी की रहने वाली थी मृतक युवती
पुलिस के अनुसार मृतक युवती की शिनाख्त सोनम पुत्री अवतार सिंह बघेल के रूप में की गई हे. वपह शिवपुरी में थाना कोतवाली के फक्कड़ कॉलोनी की रहने वाली थी. युवती काफी समय से गायब थी जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाना कोतवाली शिवपुरी में दर्ज थी. पुलिस ने जब इस मामले की पूरी तरह से छानबीन की तोपता चला कि शिवपुरी का रहने वाला एक युवक उसे गुरुग्राम ले आया था. यहां करीब आठ महीने पहले युवती की मुलाकात आगरा के मलपुरा स्थित धनौली दुर्गेशपुरम में रहने वाले नीरज उर्फ मटरू से हुई. नीरज दो बच्चों का बाप है. इसके बावजूद उसने सोनम को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया.
शादी का वादा कर गांव लाया प्रेमी
बताया जाता है कि नीरज करीब दो सप्ताह पहले सोनम को शादी का वादा कर अपने गांव ले आया था. यहां वह उसे अपने दूसरे घर में रखता था. सोनम लगातार उससे शादी की बात कह रही थी जिस पर वह टाल रहा था. कुछ ही दिनों में दोनेां में इसको लेकर विवाद होने लगा. बताया जाता है कि शनिवार को भी दोनों के बीच विवाद हुआ तो नीरज ने सोनम का गला दबा कर उसे मार डाला. इसके बाद उसकी लाश को गद्दे में लटेकर बोरी में रखकर रेलवे लाइन के पास ले पहुंचा. यहां उसने मृत सोनम के सिर को पटरी पर रख दिया, जिससे ट्रेन से कटकर उसका सिर धड़ से अलग हो गया. पुलिस ने आरोपी नीरज को अरेस्ट कर लिया है और उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.