लखनऊलीक्स… यूपी के आबकारी मंत्री के निर्देश, बार, पब, क्लब रूफ टॉप में 21 साल से कम के युवक युवतियों को शराब पिलाने पर होगी कार्रवाई। खुले में शराब पीने वालों को नहीं छोड़ा जाएगा। ( Alcohol not given to 21 year old in Club, Pub & Bar)
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मंगलवार को आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने गन्ना संस्थान में विभागीय समीक्षा बैठक की, उन्होंने बार और क्लबों में 21 साल से कम आयु के युवाओं को शराब परोसने पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके लिए क्लब और बार में लगातार चेकिंग करने के लिए कहा है।
खुले में शराब पीने वालों पर होगी कार्रवाई
इसके साथ ही जिन शराब की दुकानों में बैठ कर शराब पिलाने का लाइसेंस है वहीं लोग बैठकर शराब पी सकते हैं। खुले में शराब पीने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। निर्धारित समय के बाद शराब की दुकानें खोलने पर भी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
58310 करोड़ राजस्व का लक्ष्य
इस साल 58310 करोड़ रुपये का राजस्व शराब की दुकानों से प्राप्त किया जाना है, इसके सापेक्ष जून तक 11783 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हो चुका है। इसमें सबसे ज्यादा राजस्व अयोध्या, मिर्जापुर, प्रयागराज ने प्राप्त किया है। जबकि गोरखपुर, झांसी और बांदा प्रभार का राजस्व सबसे कम है। इसे बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।