Alia Kashyap’s wedding made headlines, she tied the knot with
Lucknow STF raid, two arrested for selling truck by changing number plate#agranews
आगरालीक्स(30th September 2021 Agra News)… लखनऊ एसटीएफ और आगरा पुलिस ने किया अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़. सात ट्रक समेत चार फर्जी रजिस्ट्रेशन और नंबर प्लेट बरामद. दो गिरफ्तार.
शाहदरा चुंगी पर चल रहा था गोरखधंधा
लखनऊ एसटीएफ को सूचना मिली थी कि एत्माद्दौला क्षेत्र में वाहनों की नंबर प्लेट बदलकर बेचने का काम चल रहा है। बुधवार को सूचना मिली कि शाहदरा चुंगी के एक मैदान में विभिन्न राज्यों के ट्रक खड़े हैं। यह मैदान गिरीश अग्रवाल का है। वहां पर इंजन नंबर और चेसिस नंबर बदले जाते हैं। एसटीएफ ने थाना एत्मादुद्दौला पुलिस के साथ मिलकर बुधवार रात मुखबिर की सूचना पर दबिश दी। यहां से पुलिस ने दो गौतम सिंह निवासी बेवर मैनपुरी हाल निवासी ट्रांस यमुना कालोनी और राघवेंद्र सिंह निवासी ट्रांस यमुना कालोनी को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी भाग गया।
सात ट्रक बरामद किए
पुलिस ने उनके कब्जे से सात ट्रक बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में आरोपी ने बताया कि गौतम सिंह ने बताया कि गिरीश अग्रवाल के मैदान में वह और उसका साथी ट्रकों की नंबर प्लेट बदलता था। पुलिस ने अनुसार, गिरोह फाइनेंस पर लिए उन ट्रकों को सस्ते दामों पर खरीदता था, जिन्होंने किश्तें जमा नहीं की हों। किश्तें डिफॉल्ट हो गई हों। इसके बाद आगरा में इन ट्रकों को लाकर इसी मैदान में चेसिस और इंजन नंबर बदल देता था। फ़र्ज़ी कागज़ात तैयार करके ट्रकों को बेच दिया जाता था। गिरोह में शामिल 16 लोगों के खिलाफ एसटीएफ के उप निरीक्षक अमित तिवारी ने थाना एत्माद्दौला में मुकदमा दर्ज कराया है।
ये किया गया बरामद
सात ट्रक, चार फर्जी रजिस्ट्रेशन, चेसिस व इंजन नंबर की तीन पट्टियां, पांच नंबर प्लेट, तीन मोबाइल