आगरालीक्स…(8 February 2022 Agra News) ट्रेन से स्टेशन पर खाना लेने उतरा यात्री, लेकिन छूट गई ट्रेन. एक कॉल और अगले स्टेशन पर सुरक्षित मिल गया सामान…
रेलवे की टिकट चैकिंग स्टाफ ने सराहनीय कार्य किया है. गाड़ी संख्या 13237 में मथुरा जंक्शन से कोटा के मध्य कार्य करने के दौरान टिकट चेकिंग स्टाफ अनुप चंद मीना टीटीआई मथुरा और इश्वरी प्रसाद सीटीआई मथुरा को गाड़ी के मथुरा जंक्शन छोड़ने के 25 मिनट बाद उप स्टेशन प्रबंधक (वाणिज्य) मथुरा जंक्शन नौशाद अली का फोन टिकट चेकिंग स्टाफ को आया. उन्होंने बताया कि कोच संख्या S-4 में सीट नम्बर 43 और 46 का यात्री शुभम कुमार जो पटना से कोटा यात्रा कर रहे थे, खाना लेने के लिए मथुरा जंक्शन पर उतरे थे और ट्रेन छूट गई और उनका सारा सामान ट्रेन में ही छूट गया.
टिकट चेकिंग स्टाफ ने तुरंत ही कोच में जाकर सामान को देखा और फिर यात्री से बात कर उनको बतलाया कि आपका सारा सामान सुरक्षित है. तब यात्री ने बताया कि मैं भरतपुर में आकर सामान ले लूंगा. भरतपुर के आने तक टिकट चेकिंग स्टाफ ने सामान को सुरक्षित रखा और भरतपुर आने के बाद यात्री ट्रेन में चढ़े फिर उनको सारा सामान जिसमें एक ट्रोली बैग, दो पिट्टू बैग, दो कंबल और एक कैरी बैग यात्री को वापस किया। यात्री ने रेलवे परिवार का आभार व्यक्त किया.