आगरालीक्स …आगरा में ताजमहल देखने आई माधुरी दीक्षित को भीड ने घेर लिया, पुलिस ने बल प्रयोग कर भीड को हटाया, अपनी पति के साथ आई माधुरी ने कहा कि ताजमहल सेवन वंडर ऑफ वर्ल्ड है। यह अद्भुत और बेहद खूबसूरत है। रियालिटी डांस शो के बारे में माधुरी ने कहा, यह उभरते कलाकारों के लिए अच्छा है। मैं खुद भी रियालिटी शो जज कर चुकी हूं, इसलिए मुझे बहुत पसंद हैं। मैं खुद एक डांसर हूं और मैं सभी शोज देखती हूं।
सेल्फी और फैमिली फोटो
माधुरी दीक्षित ने डायना बेंच पर फोटो खिंचवाए और फैमिल के साथ फोटो लिए। ताज के बाहर निकलते ही उनके पति ने गेट पर एक परिवार की सेल्फी ली।
पुलिस ने भीड से निकाला
भीड़ के कारण माधुरी गुस्सा भी हुईं, लेकिन फिर खुद को नॉर्मल कर लोगों का अभिवादन करती रहीं।
माधुरी गोल्फ कर पर बैठीं तो भीड़ ने घेर लिया, पुलिस को बलपूर्वक हटाना पड़ा।
4 साल पहले माधुरी ने चेहरा स्कार्फ से ढक कर देखा था ताज
बॉलीवुड प्रसिद्ध अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने 2012 में अपने पति और बच्चों के साथ ताजमहल का दीदार किया। इस दौरान उन्होंने अपना चेहरा स्कार्फ ढ़क रखा था और चश्मा लगाया हुआ था। माधुरी ने ट्विटर पर अपने परिवार की एक तस्वीर लगाई है जहां उनका परिवार ताजमहल के सामने खड़ा है।
फोटो के साथ उन्होंने कैप्शन लगाई है, ‘यहां मैं अपने छिपे हुए भेष में अपने परिवार के साथ हूं।’
तस्वीर में माधुरी बैंगनी रंग का टॉप और ब्लू रंग की जींस पहनी दिखाई दे रही हैं। माधुरी ने अपने पति और बच्चों को भी छिपाए रखना चाहती थीं। उन्होंने लिखा, ‘बच्चों और राम को भी पहचान छिपानी चाहिए थी।’
Leave a comment