आगरालीक्स…आगरा से महाकुंभ के लिए चलेंगी 430 रोडवेज बसें. 20 नई बसें मिलीं. एसी बसें भी चलेंगी. दो फ्री टिकट का आफर भी. जानिए कितना है कुंभ जाने के लिए बस का किराया
प्रयागराज महाकुंभ 2025 पूरी तरह से तैयार हो गया है. 13 जनवरी को पौष पूर्णिमा पर पहला शाही स्नान है और इसके बाद 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर दूसरा शाही स्नान होगा. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर तीसरा शाही स्नान है तो 3 फरवरी को बसंत पंचमी पर चौथा शाही स्नान होगा. 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा पर पांचवां और 26 फरवरी को शिवरात्रि पर छठवां और अंतिम शाही स्नान होगा. लगभग 45 दिन तक चलने वाले इस महाकुंभ के लिए आगरा से भी भारी संख्या में लोग जा रहे हैं. कोई ट्रेन के जरिए जा रहा है तो कोई रोडवेज से जा रहा है. कोई परिवार के साथ ट्रैवलर टैम्पो से जा रहा है तो कोई अपने निजी वाहन से प्रयागराज कुंभ के लिए जा रहा है.
आगरा से प्रयागराज कुंभ के लिए रोडवेज 430 बसें संचालित कर रहा है. गुरुवार को ही आगरा को प्रयागराज महाकुंभ के लिए 20 नई बसें मिली हैं जिनका उद्घाटन प्रयागराज में होना है. ये 20 बसें आगरा से प्रयागराज पहुंच गई हैं. आगरा से फिलहाल दो बसें सामान्य और एक बस प्रतिदिन प्रयागराज के लिए संचालित हो रही हैं, लेकिन कुंभ के लिए आगरा से 430 बसों को चलाया जाएगा.
आगरा रोडवेज के चंद्रहंस ने बताया कि आगरा को सेकेंड फेज में रखा गया है. 13 और 14 जनवरी को होने वाले शाही स्नान के लिए पूर्वी उत्तर प्रदेश के अधिकतर जिलों को प्राथमिकता से रखा गया है. वहीं 29 जनवरी को तीसरे शाही स्नान के लिए आगरा और आसपास के कई जिलों से रोडवेज बसों को चलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि 23 और 24 जनवरी से आगरा से प्रयागराज महाकुंभ के लिए इन 430 बसों का संचालन किया जाएगा. वैसे आगरा से इस समय शाम को एक एसी बस चल रही है तो वहीं सुबह 8 और 9 बजे के करीब दो सामान्य रोडवेज बसें प्रयागराज के लिए जा रही हैं.
जानिए कितना होगा किराया
आगरा से प्रयागराज जाने के लिए रोडवेज की सामान्य बसों का किराया 750 रुपये के आसपास है तो वहीं एसी बसों का किराया 850 रुपये के आसपास है.
50 यात्री बुक करने पर दो यात्री टिकट मिलेंगी फ्री
आगरा रोडवेज के चंद्रहंस ने बताया कि प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए अगर कोई 50 टिकट एक साथ बुक करता है तो उसका दो अतिरिक्त टिकट फ्री दी जाएगी. ऐसे में 52 यात्रियों की रोडवेज बस प्रयागराज के लए रवाना होगी.