आगरालीक्…महाकुंभ का शंखनाद, 11 बजे तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई गंगा में डुबकी. पहले शाही स्नान पर उमड़ा श्रद्धा का सैलाब…तस्वीरें देखें महाकुंभ की
प्रयागराज महाकुंभ 2025 का शंखनाद हो गया है. आज पहला शाही स्नान है और सुबब से ही संगम में श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा है. 11 बजे तक 60 लाख श्रद्धालुओं ने संगम में डुबकी भी लगा ली है. पौष पूर्णिमा के साथ ही 26 फरवरी तक चलने वाले महाकुंभ की शुरुआत हो गई है. 144 साल बाद दुर्लभ संयोग में रविवार की आधी रात संगम पर पौष पूर्णिमा की प्रथम डुबकी के साथ महाकुंभ का शुभारंभ हुआ. इस अमृतमयी महाकुंभ में देश दुनिया से 45 करोड़ श्रद्धालुओं, संत भक्तों, कल्पवासियों और अतिथियों के डुबकी लगाने का अनुमान हैं…देखें महाकुंभ की तस्वीरें