आगरालीक्स…Agra News : आगरा में बाथरुम में मिला इकलौते बेटे का शव, छत पर उड़ा रहा था पतंग। ( Agra News : 9 year old boy found dead in bathroom in Agra#agra )
आगरा के जगदीशपुर क्षेत्र के प्रेम नगर की पूजा वाली गली में भूतल पर रमेश रहते हैं और प्रथम तल पर छोटे भाई वीर सिंह परिवार के साथ रहते हैं। रमेश का नौ साल का इकलौता बेटा आरव शनिवार दोपहर में छत पर पतंग उड़ाने गया था वह काफी देर तक नहीं लौटा तो उसकी तलाश की। छत पर गए तो वह छत पर दिखाई नहीं दिया। आरोप है कि भाई वीर सिंह की पत्नी से आरव के बारे में पूछा तो उसने कह दिया कि पता नहीं है।
छत पर बाथरूम में मिला शव
काफी देर तक आरव का पता नहीं चला, परिजनों को लगा कि वह अपने दोस्तों के पास चला गया होगा। शाम चार बजे भाई का बेटा विशाल छत पर गया। छत पर बने बाथरूम का आधा गेट खेला हुआ था उसमें से आरव के पैर दिखाई दे रहे थे। उसकी चीख निकल गई, परिजन आ गए, बाथरूम में दीवार के सहारे आरव का शव था।
करंट लगने से मौत, बाथरूम में नहीं था बिजली का बोर्ड
पोस्टमार्टम में मौत का कारण करंट लगना आया है। रमेश का कहना है कि बाथरूम के अंदर कोई बिजली का बोर्ड नहीं था, बाथरूम के बाहर बोर्ड लगा हुआ था। आरोप लगाया है कि भाई की पत्नी ने आरव की हत्या की है। पुलिस जांच में जुटी है।