आगरालीक्स…महाकुंभ में अक्षय कुमार ने लगाई संगम में डुबकी, कैटरीना कैफ और सोनाली बेंद्रे भी पहुंची…
प्रयागराज महाकुंभ में आज बॉलीवुड स्टारों की उपस्थिति रही. फिल्म स्टार अक्षय कुमार, अभिनेत्री कैटरीना कैफ और सोनाली बेंद्रे प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे. अक्षय ने परिवार के साथ संगम में डुबकी लगाई और सीएम योगी को धन्यवाद दिया. वही कैटरीना कैफ ने अरैली स्थित परमार्थ निकेतन आश्रम में पहुंचकर स्वामी चिदानंद और साध्वी सरस्वती भगवती का आशीर्वाद लिया.
अक्षय कुमार ने सीएम योगी को दिया धन्यवाद
संगम में स्नान के बाद बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार ने कहा कि मैंने खूब आनंद लिया. इस बार की व्यवस्था शानदार हैं. मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने इतनी बेहतरीन व्यवस्था करवाई. उन्होंने पुलिसकर्मियों और सफाई कर्मचारियों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी कड़ी मेहनत से ही यह आयोजन इतना सफल हो पाया है.
कटरीना कैफ का आध्यात्मिक अनुभव
अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने परमार्श निकेतन शिविर में स्वामी चिदानंद सरस्वती और साध्वी भगवतीसरस्वती से आशीर्वाद लिया. उन्हें भगवान शिव की मूर्ति और रूद्राक्ष का पौधा भेंट किया. वहीं अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे ने भी अपने परिवार के साथ महाकुंभ पहुंची. उन्होंने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर आस्था और अध्यात्म का अनुभव किया.