आगरालीक्स…(23 September 2021 Agra News) आगरा के 5 स्कूलों के स्टूडेंट्स के बीच हुआ क्विज कंपटीशन. जानिए किस स्कूल की टीम के बच्चे बने विजेता….
रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी और रोटरी क्लब ग्रेस ने आयोजित किया इंटर स्कूल रोटरी क्विज कंपटीशन
सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी के साथ वीडियो और आॅडियो राउंड भी हुए, प्रतियोगिता को मनोरंजक बनाया गया
रेनबो में हुआ क्विज कंपटीशन
रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी और रोटरी क्लब आगरा ग्रेस ने इंटरस्कूल रोटरी क्विज प्रतियोगिता आयोजित की। यह प्रतियोगिता रेनबो हाॅस्पिटल के सभागार में आयोजित की गई थी, जिसमें माही इंटरनेशनल स्कूल, सेंट पीटर्स काॅलेज, सेंट काॅनरेड्स, सेंट एंड्रूज और सुमित राहुल मैमोरियल स्कूल की टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम में चार-चार सदस्य थे, जिनके बीच आठ राउंड हुए। इसके साथ ही एक रैपिड फायर राउंड हुआ। सभी विद्यार्थियों ने अनेकों प्रश्नों के जवाब दिए। माही इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विजेता खिताब अपने नाम किया। वहीं सेंट पीटर्स की टीम दूसरे स्थान पर रही।
स्टूडेंट्स को दी शुभकामनाएं
मुख्य अतिथि मैनेजिंग ट्रस्टी ईशान इंजीनियरिंग कॉलेज मंजरी अग्रवाल ने प्रतिभागी छात्रों को शुभकामनाएं दीं। क्विज मास्टर रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के पूर्व अध्यक्ष डा. नरेंद्र मल्होत्रा थे, जिन्होंने छात्रों से एक के बाद एक प्रश्न पूछे और प्रतियोगिता को संचालित किया। रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी के अध्यक्ष राजकुमार सुराना ने कहा कि उनके क्लब की ओर से यह प्रतियोगिता हर वर्ष छात्रों के बीच ज्ञान की प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने के लिए आयोजित की जाती है। सचिव संजय गोयल ने कहा कि इस तरह की प्रश्नोत्तरी छात्रों के सर्वांगीन विकास में सहायक होती है। वहीं रोटरी क्लब आगरा ग्रेस कीं अध्यक्ष डा. जयदीप मल्होत्रा ने अपने संदेश में स्कूली छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की। सचिव अशु मित्तल ने कहा कि सिलेबस से अतिरिक्त जानकारियां भी विद्यार्थियों को होनी चाहिए। मौखिक ज्ञान क्विज प्रतियोगिता जहां अतिरिक्त ज्ञान में वृद्धि करता है। इससे विद्यार्थी का आत्मविश्वास भी बढ़ता है।
हर साल आयोजित होती है प्रतिस्पर्धा
पूर्व मंडलाध्यक्ष शिवराज भार्गव ने बताया कि रोटरी क्लब सितंबर माह को अंतर्राष्टीय युवा माह के रूप में मनाता है। इसके अंतर्गत रोटरी क्लब आगरा ताज सिटी द्वारा एक अंर्तविद्यालयी सामान्य ज्ञान प्रतिस्पर्धा आगरा में हर साल आयोजित की जाती है। पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन अर्चना यादव, प्रभात माथुर निर्णायक मंडल में शामिल रहे। रोटेरियन मोतीलाल जैन और राजीव कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में विभिन्न विद्यालयों से कक्षा 12 वीं तक के विद्यार्थी प्रतिभाग करते हैं। रोटरी क्लब ग्रेस से शीनू कोहली, मयूरी मित्तल आदि मौजूद थीं। विभिन्न विद्यालयों से प्रतियोगिता में शामिल छात्रों माही इंटरनेशनल के राघव सिसौदिया, सचिन, सक्षम मित्तल, प्रगति चाहर, सेंट पीटर्स के विराट सिंह, धु्रव मिश्रा, विरल गुप्ता, यशवर्धन, सेंट काॅनरेड्स के काव्यांश सिंह, नंदनी झा, धु्रव तोमर, अथर्व आलोक श्रीवास्तव, सेंट एंड्रूज के निशु सिंह, क्यूरिका सिंह, गौरव कुंतल, अंकुश यादव, सुमित राहुल के आदित्य रजवानी, आदित्य गौतम, राघव शर्मा, श्रेया दुबे ने बेहतरी से सभी प्रश्नों के उत्तर दिए।