आगरालीक्स…एचआईएमसीएस की महिमा सिंह ने अपने पहले प्रयास में हासिल की एचआर इंटरर्नशिप…
हिंदुस्तान इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट एंड कंप्यूटर स्टडीज की एमबीए प्रथम वर्ष की छात्रा महिमा सिंह 2021-2023 बैच ने कल एमएक्यू साफ्टवेयर में एचआर इंटर्न के रूप में 2023 बैच से पहली नौकरी हासिल की. महिमा सिंह एमबीए एचआर 2023 बैच को एमएक्यू सॉफ्टवेयर में एचआर इंटरर्न के रूप ेमें चुना गया है. सीटीसी 4.32 एलपीए (36000 प्रति माह) का वजीफा 6 महीने के लिए होगा. पैकेज का प्रशिक्षण के बाद प्रदर्शन के अनुसार जारी किया जाएगा. पैकेज 6.5 से 7.5 एलपीए होगा.

महिमा सिंह खुद भी इस मौके पर काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं. उनहोंने इसका श्रेय टीम एचआइ्रएमसीएस और शारदा ग्रुप के प्रशिक्षण एवं प्लेसमेंट विभाग को दिया. उन्होंने कहा कि एचआईएमसीएस में प्रवेश लेना एक उत्कृष्ट अनुभव है जहां संकाय स्वयं छात्रों के समग्र विकास पर काम करते हैं. संस्थान के निदेशक डॉ. नवीन गुप्ता ने उनकी उपलब्धि पर बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह निकट के कॉलेजों में सर्वश्रेष्ठ प्लेसमेंट प्रदान करने के लिए एचआईएमसीएस की विशिष्टता है.