आगरालीक्स…आगरा में महिंद्रा की नई एसयूवी 3XO लांच. सबसे स्टाइलिश और मजबूत. जानें इस गाड़ी की खासियत. कल से बुकिंग शुरू
आत्माराम ऑटो व महिन्द्रा एण्ड महिन्द्रा ने आज मथुरा रोड अरतौनी पर अपने शोरूम आत्माराम ऑटो पर महिन्द्रा की नई एसयूवी The New Of XUV 3XO का अनावरण किया। Turbo CRDe डीजल व TGDI पेट्रोल इंजन के साथ सुसज्जित महिन्द्रा की यह पेशकश अपने इस सेगमेन्ट में सबसे स्टाइलिश और सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत मानी जा रही है। ये गाडी 1.5L with 300 Nm torque डीजल इंजन व पेट्रोल 1.21 & 230 Nm Torque में पावर प्रदान करेगी।
भारतीय एसयूीवी कार ग्राहकों की पसंद ध्यान में रखते हुए गाडी में न सिर्फ मजबूत बॉडी का इस्तेमाल किया गया है । वल्कि गाड़ी की Looks भी बहुत स्टाइलिश है । इस गाडी खुबिया इलेक्ट्रानिक साइडमिरर, tiwn HD infotainment & Fully digital Cluster, Leatheretten Seat, Harman Kardon Audio System, adrenox with alexa voice commands, Largest in Segment Sunroof. MT & AT Variant option.
निश्चित ही यह गाडी आज के समय को देखते हुए ग्राहकों की मांग के अनुसार बनाई गई है। फिर चाहें शहर हो या गाँव । गाड़ी की कीमत 7.49 से शुरूआत होगी निश्चित ही यह गाड़ी मार्केट की सभी गाडियो को पीछे करती है। चाहें वो स्टाइल, आराम या सुरक्षा हो । अतः इस गाडी की बुकिंग 15 मई 2024 से शुरू होगी
इस अवसर पर आगरा के Minister of State SP Singh Baghel और आत्माराम ऑटो के मैनेजिंग डाइरेक्टर नवल किशोर अग्रवाल, अंशुल अग्रवाल एवं तनय अग्रवाल ने अनावरण किया तथा आगरा के सभी प्रमुख फाइनेन्सरो सहित शहर के सभी गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।