
आगरा के न्यू आगरा स्थित सुरेश नगर की कोठी नंबर एक में सेना से कैप्टन के पद से रिटायर होने के बाद बीएसएफ में डीआईजी रहे अब्दुल कादिल (77) अकेले रह रहे थे। उनकी बेटी की शादी हो चुकी है और दोनों बेट बाहर रहते थे, उनकी पत्नी की 10 साल पहले मौत हो चुकी है। उनके घर में एक नौकरानी नसरिन, वह शाम को काम करने पहुंची तो उनका शव किचिन के पास पडा हुआ था। उनकी साफी से गला घोंटकर हत्या की गई, मुंह में कपडा ठूस दिया था। पुलिस ने नौकरानी नसरिन से पूछताछ की तो वह गुमराह करती थी। थाना न्यू आगरा पुलिस ने बताया कि अब्दुल कादिल ने नौकरानी नसरिन को घर से निकाल दिया था, उसका हिसाब भी कर दिया था, इससे नाराद नसरिन ने उनकी हत्या कर दी।
पत्नी के पर्स में मिले 5300 रुपये
अपने बेटे की शादी के लिए नौ अक्टूबर को रिटायर कैप्टन अब्दुल कादिल ने बैंक से 75 हजार रुपये निकाले थे। घर में रुपये न मिलने पर लूट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही थी। हत्या का खुलासा होने के बाद नौकरानी ने बताया कि उनकी पत्नी के पर्स में 53 हजार रुपये रख दिए थे, पुलिस ने रुपये बरामद कर लिए हैं।
Leave a comment