लखनऊलीक्स (12th October 2021 )… सपा नेता की दबंगई से आहत युवक ने लखनऊ में मुख्यमंत्री आवास के बाहर खाया जहर. मैनपुरी का है युवक.
सपा नेता से है पीड़ित
सपा नेता के जुल्म से पीड़ित एक युवक ने आज सुबह सीएम आवास के बाहर आत्महत्या करने की कोशिश की। युवक ने जहर खाकर जान देने की कोशिश की। उसे गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मैनपुरी का रहने वाला है
आत्महत्या का प्रयास करने वाला युवक मैनपुरी का रहने वाला विमलेश कुमार है। युवक ने एक सपा नेता पर उसके खेत और जमीन कब्जाने का आरोप लगाया है। हालांकि उसने सपा नेता का नाम नहीं बताया है।
सीएम से नहीं मिल पाया
युवक ने बताया कि एक स्थानीय सपा नेता ने उसका खेत और जमीन बेच दी है। इसके बारे में जब वह डीएम और एसडीएम के पास गया तो उन्होंने भी कोई सुनवाई नहीं की। युवक ने दावा किया है कि वह हताश होकर दो बार सीएम हाउस भी आया लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई। आज तीसरी बार फिर सीएम हाउस आया था, सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलना चाहता था, लेकिन मिल नहीं पाया। उसे बोला गया कि उसकी शिकायत पर कार्रवाई हो जाएगी।