आगरालीक्स.. आगरा में स्कूटी से जा रही दो महिला दरोगाओं पर बाइक सवार युवकों ने कमेंट किया। ये जा रहीं हैं महारानी, इनका कोई चालान नहीं करेगा। स्कूटी पर पीछे बैठी दरोगा हेलमेट नहीं लगाए हुई थे, इस मामले में शाहगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।
आगरा में बुधवार को बाइक सवार युवकों का नाई की मंडी चौराहे पर पुलिस ने हेलमेट ना होने पर चालान कर दिया। युवक चालान कटवाने के बाद बाइक से आगे निकले, आगे जगदीशपुरा थाने में तैनात दो महिला दरोगा स्कूटी से जा रहीं थी। पीछे बैठी महिला दरोगा हेलमेट नहीं लगाई हुई थी। इस पर बाइक सवार युवकों ने कमेंट किया, आरोप है कि युवकों ने कहा ये जा रहीं हैं महारानी, इनका कोई चालान नहीं करेगा। सारे कानून दूसरों के लिए बने हैं। महिला दरोगा हैरान रह गईं, आरोप है कि बाइक सवार युवक लगातार कमेंट करते रहे। महिला दरोगा ने इसका विरोध किया, युवकों ने उनकी स्कूटी रोक ली। चाबी निकाल ली, विरोध पर मारपीट कर दी। महिला दरोगा ने इंस्पेक्टर जगदीश पुरा को फोन किया, इसके बाद 112 नंबर पर फोन किया, पुलिस आ गई। युवकों को पकड कर थाना लोहामंडी ले आईं, थाना क्षेत्र शाहगंज होने पर शाहगंज भेज दिया। महिला दरोगाओं की तहरीर पर थाना शाहगंज में मुकदमा दर्ज किया गया है।
दो अरेस्ट
इस मामले में बाइक सवार युवक सिकंदरा के गांव पनवारी निवासी मेघ श्याम और अनूप को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।