आगरालीक्स .(Agra News 13th July).आगरा में मानसून की बारिश में संभल कर निकलें, टूटी पुलिया के अंदर स्कूटी सवार गिर गया, उसे निकाला तो कुछ देर बाद गडढे में घोडी गिर गई।
आगरा के लोहामंडी बोदला रोड पर सेक्टर चार के मोड हनुमान मंदिर के पास पुलिया टूट गई है। सोमवार शाम को पुलिस में स्कूटी सवार युवक गिर गया, स्थानीय लोगों ने बमुश्किल उसे बाहर निकाला। इसके बाद रात 9 .15 बजे उसी पुलिया में घोडी गिर गई, शादी समारोह के लिए युवक घोडी लेकर जा रहा था। पुलिया में गिरी घोडी को बाहर निकालने में समस्या हुई।
टूटी पडी हैं सडके, गडढों से हो सकते हैं हादसे
आगरा में सडकें खुदी पडी हैं, जगह जगह सडकें खुदी पडी हैं। गडढे से हादसे हो सकते हैं। अब मानसून की भी बारिश होने लगी है, इससे हादसे होने की आशंका ज्यादा है।