Sunday , 23 February 2025
Home आगरा Man tries to extort money from businessman in Agra, arrest #agranews
आगराआगरालीक्स टीवीटॉप न्यूज़बिगलीक्सयूपी न्यूज

Man tries to extort money from businessman in Agra, arrest #agranews

आगरालीक्स ….आगरा में कारोबारी से रंगदारी मांगने के लिए बाउंसर लेकर पहुंचा शातिर, डाक्टर के साथ कर चुका है तीन लाख की धोखाधड़ी,पुलिस ने आरोपी को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

आगरा के दयालबाग निवासी वासु अग्रवाल का पुष्पांजलि सीजंस में आफिस है, उनका दवा का काम है और आंख संबंधी बीमारी और चर्म रोग की दवाओं की ट्रेडिंग करते हैं। गुरुवार को वे अपने आफिस में थे, तभी एक युवक आया, उसने कहा कि बाहर साहब बैठे हुए हैं बुला रहे हैं। कारोबारी वासु अग्रवाल का आरोप है कि वह बाहर निकले तो एक बिना नंबर की गाड़ी खड़ी हुई थी, उसमें एक लाल बत्ती और साथ में बाउंसर थे।

कारोबारी को शक्तिवर्धक दवाएं बेचने के आरोप में जेल भेजने की धमकी
बिना नंबर की सफारी में बैठे युवक ने खुद को अमित चौधरी बताते हुए कहा कि वह भारतीय मजदूर संघ का अध्यक्ष है, कारोबारी का आरोप है कि वह धमकाने लगा कहा कि शक्तिवर्धक दवाओं के नाम पर लोगों से ठगी कर रहे हो पुलिस से कहकर जेल भिजवा दुंगा नहीं तो 50 हजार रुपये दो और हर महीने 10 हजार रुपये देने हैं, इसके बाद ही काम कर पाओगे।

दवा कारोबारी ने बुला ली पुलिस, खुल गया मामला
दवा कारोबारी वासु अग्रवाल की धमकी से डरे नहीं, उन्होंने खुद ही 112 नवंबर पर फोन कर दिया। कुछ देर में ही पुलिस आ गई, पुलिस अमित चौधरी को थाने ले आई, यहां पूछताछ में मामला खुल गया।

जेल भेजा गया अमित चौधरी
थाना न्यू आगरा के प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल का मीडिया से कहना है कि पूछताछ में मामला खुल गया, शातिर अ​मित चौधरी रुनकता का रहने वाला है। वह 600 रुपये में एक ड्राइवर और 800 800 रुपये में चार बाउंसर लेकर आया था, अमित चौधरी इसी तरह से लोगों से रंगदारी वसूलता है। किसी को फूड इंस्पेक्टर तो किसी को भारतीय मजदूर संघ का पदाधिकारी बताता है, उसका आपराधिक रिकॉर्ड खंगाला गया। इसमें सामने आया है कि अमित चौधरी ने ताजगंज क्षेत्र की डॉ. आचमन शर्मा के साथ तीन लाख की ठगी की थी, उस पर थाना ताजगंज में मुकदमा दर्ज है, पुलिस ने अमित चौधरी को शुक्रवार को जेल भेज दिया।

Related Articles

आगरा

Agra News: 100 units of blood donated in the camp of Lions Club Agra Friends Mahan…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में 100 यूनिट हुआ रक्तदान. 100 रक्तदान कर्ता को ​चांदी का...

बिगलीक्स

Agra News: Police caught fake crime branch inspector, who was threatening and demanding Rs 50 thousand…#agranews

आगरालीक्स…शॉकिंग, आगरा में एक शातिर कमर पर पिस्टल लगाकर खुद कोे क्राइम...

आगरा

Agra News: The sacredness of Ganga and the greatness of Kumbh will be seen in the heritage fashion show at Taj Mahotsav…#agranews

आगरालीक्स…ताजमहोत्सव में धरोहार फैशन शो में दिखेंगी गंगा की पावनता और कुम्भ...

बिगलीक्स

Agra News Video : UP will be One trillion economy state says CM Yogi in Unicorn conclave in Agra #Agra

आगरालीक्स ..वीडियो …Agra News : आगरा में स्टार्टअप यूनिकॉर्न कान्क्लेव में सीएम...

error: Content is protected !!