आगरालीक्स.(Agra News 23rd July). आगरा में पुलिस की एक और बदमाश से मुठभेड, छह दिन में पुलिस मुठभेड में चार बदमाश मार गिराए, डर से दो ने थाने पहुंचकर किया सरेंडर।
आगरा में 17 जुलाई को मणप्पुरम, गोल्ड लोन कंपनी, कमला नगर से बदमाश कर्मचारियों को बंधकर बनाकर 19 किलोग्राम सोना और छह लाख कैश लेकर भाग गए थे। पुलिस ने दो घंटे बाद ही दो बदमाशों को पकड लिया, पुलिस मुठभेड में घायल हुए मनीष पांडेय और निर्दोष की उसी दिन रात को मौत हो गई। मणप्पुरम लूट कांड में शामिल प्रभात शर्मा थाना कमला नगर पहुंचा और बुधवार को थाने में सरेंडर कर दियां
संतोष जाटव मुठभेड के बाद अरेस्ट
शुक्रवार को थाना कमला नगर के मनोहरपुर में पुलिस की मणप्पुरम लूट कांड में फरार चल रहे बदमाश संतोष जाटव के साथ मुठभेड हो गई। वांछित संतोष जाटव पुलिस मुठभेड़ में हुया गंभीर रूप से घायल, मुठभेड़ में आरोपी के पास से एक किलो सोना और 63 हजार रुपये नगद बरामद हुआ है।
डा उमाकांत गुप्ता अपहरण में मुठभेड में दो ढेर, एक ने किया सरेंडर
आगरा के विद्या नर्सिंग होम के संचालक डॉ उमाकांत गुप्ता को हनी ट्रैप में फंसाकर 13 जुलाई को किडनैप कर लिया था, 14 जुलाई की देर रात उन्हें मुक्त करा लिया गया। पुलिस ने गैंग के सरगना बदन सिंह को 21 जुलाई की देर रात मुठभेड में ढेर कर दिया, उसका साथी अक्षय राठौर भी पुलिस मुठभेड में मारा गया। इसके डर से अपहरण में शामिल भोलू ने 22 जुलाई को थाना एत्माउददौला पहुंचकर समर्पण कर दिया।