Agra News: University warns 24 colleges including 10 examination centers
Market close for two days appeal ADF in Agra #agra
आगरालीक्स.. आगरा में कोरोना के अनकंट्रोल होने पर एडीएफ ने सप्ताह में दो दिन स्वेच्छा से बाजार बंद रखने की अपील की है,एडीएफ के अध्यक्ष पूरन डाबर एवं सचिव केसी जैन ने कहा कि
शहर के उद्यमी अशोक जैन एवं पत्रकार अमी आधार निडर को अभी हाल में सदैव के लिए खो दिया है, वह सारे शहर के लिए एक चेतावनी है कि हमें अपनी ओर से सावधानी बरतनी है और जिसके लिए हमें स्वयं आगे आना होगा।
दो दिन बंद रखे बाजार
एडीएफ ने सुझाव दिया है कि बाजार कमेटियों को भी आपसी परामर्श के आधार पर सप्ताह में दो दिन बन्दी करनी चाहिए ताकि वे स्वयं भी बचे रहें और ग्राहकों को भी संक्रमण से बचाये रखें। बड़ी संख्या में लोग बिना मास्क के देखे जा सकते हैं लोगों को स्वयं मास्क लगाना चाहिए और प्रशासन को भी मास्क न लगाने वालों के प्रति सख्ती दिखानी चाहिए। आगे आने वाले दिन और अधिक कठिन हैं इसलिए हम सबको इस महामारी का सामना करने के लिए बेहतर तरीके से तैयार रहना पड़ेगा।
एडीएफ की ओर से यह भी अपील की गयी कि बीमार और बुजुर्ग दोनो ही बीमारी से अधिक परेशान हो रहे हैं। युवा पीढ़ी को अपने घर के बुजुर्गों और बीमारों को बचाने के लिए स्वयं ही सावधान रहना होगा ताकि वे अपने घरों तक बीमारियों को ना लेकर आयें। महामारी से बीमार होने वालों की संख्या घोषित आंकड़ों से कहीं अधिक है।