Saturday , 22 February 2025
Home अध्यात्म Mars is going to be retrograde in Gemini from tomorrow. Luck can change for three zodiac signs
अध्यात्मटॉप न्यूज़

Mars is going to be retrograde in Gemini from tomorrow. Luck can change for three zodiac signs

आगरालीक्स…मंगल ग्रह कल से मिथुन राशि में होने जा रहे हैं वक्री. इन तीन राशियों की बदल सकती है किस्मत, अच्छे लाभ के आसार

वैदिक ज्योतिष में जब भी कोई ​ग्रह गोचर करता है या वक्री होता है तो उसका प्रभाव सभी राशियों पर पड़ता है लेकिन कुछ राशियां ऐसी होती हैं जिन पर इस गोचर का काफी लाभ देने वाला प्रभाव पड़ता है. पंचांग के अनुसार 30 अक्टूबर यानी रविवार से मंगल ग्रह मिथुन राशि में वक्री होने जा रहे हैं. इसका प्रभाव तो सभी राशियों पर होगा लेकिन तीन राशि वाले जातकों को अच्छे लाभ होने के आसार हैं यानी किस्मत बदलने के आसार बन रहे हैं. जानिए कौन सी हैं वो तीन राशियां

सिंह राशि
इस राशि वाले जातकों के लिए मंगल ग्रह का वक्री होना काफी फलदायी साबित हो सकता है. सही समय पर सही निर्णय लेने की क्षमता इस राशि वालों को हर मोर्चे पर प्रबल बना सकती है. साझेदारी में बिजनेस से अधिक लाभ हो सकता है तथा आय में जबरदस्त बढ़ोतरी इस समय हो सकती है. व्यापार में भी नए आर्डर आने से अच्छा धनलाभ होने के आसार हैं. मंगल ग्रह इस राशि में 11वीं स्थान में वक्री होंगे जो कि इस राशि वाले जातकों के लिए आकस्मिक धनलाभ के आसार हैं.

मीन राशि
मंगल ग्रह का वक्री होना इस राशि वालों के लिए भी काफी लाभप्रद हो सकता है. करियर और व्यापार में सफलता मिल सकती है. मंगल ग्रह इस राशि के चतुर्थ भाव में गोचर करने जा रहे हैं, जिसे भौतिक सुख ओर माता का स्थान कहा जाता है. इस​लिए इस समय इस राशि वालों के लिए सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है. माता के माध्यम से धनलाभ हो सकता है. माता के साथ संबंध अच्छे रह सकते हैं. वाहन या प्रॉपर्टी खरीदने का भी मन बन सकता है.

वृष राशि
मंगल ग्रह इस राशि से दूसरे भाव में वक्री करने जा रहे हैं. इसलिए इस समय कारोबार में अच्छा धनलाभ हो सकता है. इस राशि वाले जातकों के लिए करियर के मामले में भी अच्छे फल प्राप्त हो सकते हैं. एजुकेशन में भी अच्छा हो सकता है तथा कोर्ट कचहरी के मामले में भी सफलता मिल सकती है.

Related Articles

अध्यात्म

Rashifal 22 February 2025: Know what the stars say to you

आगरालीक्स….22 फरवरी 2025 का राशिफल. जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे मेष...

टॉप न्यूज़

Agra News: The Agra Taj Car and Bike Rally tomorrow in Agra, there will be a race between 75 bikes and 50 cars

आगरालीक्स…आगरा में रफ्तार का महाकुंभ कल, 75 बाइक और 50 कारों के...

अध्यात्म

Rashifal 21 February 2025: Friday can be auspicious for people with these zodiac signs

आगरालीक्स…इन राशि वाले जातकों के लिए शुभ हो सकता है शुक्रवार. लव—करियर...

टॉप न्यूज़

Agra News: Shri Shyam Phalgun Shobhayatra will be held in Agra on the occasion of Holi…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होली के अवसर पर निकलेगी श्रीश्याम फाल्गुन शोभायात्रा..दस दिन तक...

error: Content is protected !!