मथुरालीक्स …Mathura News : मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद ट्रेनें फंस गई, स्टेशन पर ट्रेन के इंतजार में खड़े 33 साल के युवक के सीने में जलन हुई, तड़पने लगा, हार्ट अटैक से मौत। (Mathura News : 33 year old man died due to heart attack on Mathura Junction Railway Station)
आगरा मंडल में बुधवार रात 7.45 बजे मथुरा से आगे आंझई पर मालगाड़ी के 26 डिब्बे पटरी से उतरने के कारण ट्रेनें जहां की तहां फंस गईं। बुधवार रात 8.30 बजे उदयपुर जाने वाली गाड़ी से उदयपुर जाने क लिए मथुरा के गांव बेरी के रहने वाले 33 साल के बलीवर मथुरा जंक्शन स्टेशन पर पहुंचे। ट्रेन का इंतजार कर रहे बलवीर सिंह की तबीयत बिगड़ गई, सीने में जलन होने लगी।
डॉक्टर ने दवा दी, आराम नहीं मिला और मौत हो गई
बलवीर सिंह ने स्टेशन पर आरपीएफ के जवान को तबीयत बिगड़ने की जानकारी दी, उन्होंने स्टेशन पर मौजूद चिकित्सक को बुला लिया, उन्होंने सीने में जलन होने पर दवा दी लेकिन बलवीर सिंह को कोई राहत नहीं मिली और कुछ ही देर में मौत हो गई। आधार कार्ड से शिनाख्त करने के बाद परिजनों को जानकारी दी।