मथुरालीक्स.. कारोबारी की पत्नी की फ्लैट में हत्या, सोने की लौंग और कुंडल के लिए बदमाशों ने नाक कान काट दिए।
मथुरा के श्रीनाथ अपार्टमेंट हाईवे के फ्लैट नंबर 26 में पंकज जैन पत्नी 58 साल की मणि जैन, बेटे शिवम और बुजुर्ग पिता संतोष चंद जैन साथ रहते हैं, पिता को पैरालाइसिस है। पंकज जैन की डोरी बाजार में प्लास्टिक का काम है। रविवार को पंकज जैन बेटे शिवम के साथ अपनी दुकान पर थे, घर पर मणि जैन और उनके पिता थे,
शाम पांच बजे उन्होंने मणि जैन को फोन किया। फोन नहीं उठा तो उसी अपार्टमेंट में उनके भाई सुनील जैन को फोन किया। सुनील की बेटी पंकज जैन के फ्लैट में गई, वहां मणि जैन का खून से लथपथ शव पड़ा हुआ था। उसकी चीख निकल गई। अपार्टमेंट में रह रहे अन्य लोग भी आ गए।
नाक का आगे का हिस्सा और कान काटे
फ्लैट का गेट खुला हुआ था, मणि जैन परिचित के आने पर ही गेट खोलती थी। इससे आशंका है कि घर में कोई परिचित आया होगा। उनकी हत्या करने के बाद घर में लूटपाट की। नाक की लौंग न निकलने पर नाक का आगे का हिस्सा और कुंडल के लिए कान काट लिए। पंकज कै पिता को पैरालाइसिस है और सुनाई भी नहीं देता है इसलिए वे कुछ कर नहीं पाए। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय का कहना है कि सीसीटीवी की जांच की जा रही है। टीमें गठित की गई हैं।