Mathura News : Cruise again damage at Keshighat Vrindavan#Vrindavan
मथुरालीक्स ….(Cruise in Mathura Vrindavan ) मथुरा के वृंदावन में यमुना में उतारे गए क्रूज का आगे का हिस्सा टूट गया, मथुरा वृंदावन के प्रमुख मंदिरों के जलमार्ग से भ्रमण के लिए क्रूज सुविधा शुरू की जानी है, इसे आगरा के बाह बटेश्वर तक बढ़ाया जाएगा।
मथुरा वृंदावन के मंदिरों के भ्रमण के लिए यमुना में क्रूज का संचालन किया जाना है। क्रूज को छह दिन पहले यमुना में उतारा गया था, क्रूज की साफ सफाई और रखरखाव करने के लिए शुक्रवार को केशीघाट पर हाइड्रा मशीन से क्रूज को बाहर निकाला जा रहा था। क्रूज का आगे का फाइबर का हिस्सा टूट गया, क्रूज का आगे का हिस्सा टूटने पर तकनीकी टीम भी पहुंच गई, अब इसकी वेल्डिंग कराई जा रही है। क्रूज के कैप्टन निहार प्रधान का मीडिया से कहना है कि क्रूज की मरम्मत में दो से तीन दिन का समय लग सकता है, इसके बाद ही क्रूज को दोबारा यमुना में उतारा जाएगा।
टूट चुकी है क्रूज की लाइट
इससे पहले क्रूज को पानीगांव रोड से ट्राला में रखकर केशीघाट के सामने दूसरी तरफ लाने के दौरान पेड़ की डाली से हैड लाइट टकरा गई थी, इससे क्रूज की लाइट टूट गई थी। इसे ठीक कराया गया था।